📅 Thu 15 Jan, 2026 -
🔔 Get Latest Current Affairs, GK, General Science
08 Jan, 2026 Current Affairs
1.
किस आईआईटी में हाल ही में 'वैश्विक अनुसंधान फाउंडेशन' (Global Research Foundation) का शुभारंभ किया गया है?
Answer: B [आईआईटी मद्रास]
Notes: आईआईटी मद्रास ने अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए 'वैश्विक अनुसंधान फाउंडेशन' लॉन्च किया है; यह संस्थान नवाचार में अग्रणी है।
2.
हाल ही में पाकिस्तान द्वारा परीक्षण की गई 'तैमूर' (Taimur) मिसाइल किस प्रकार की मिसाइल है?
Answer: B [हवा से लॉन्च होने वाली क्रूज मिसाइल]
Notes: पाकिस्तान ने 'तैमूर' नामक एयर-लॉन्च क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया है, जिसकी मारक क्षमता लगभग 600 किलोमीटर है।
3.
दृष्टिबाधित लोगों के लिए उत्तर प्रदेश की पहली 'ब्रेल लाइब्रेरी' (Braille Library) किस शहर में स्थापित की गई है?
Answer: C [लखनऊ]
Notes: उत्तर प्रदेश की पहली ब्रेल लाइब्रेरी लखनऊ में स्थापित की गई है, जो दृष्टिबाधित लोगों की शिक्षा के लिए समर्पित है।
4.
किस देश के अमेज़न वर्षावनों में पाई जाने वाली 'डंक रहित मधुमक्खियों' को विश्व का पहला कानूनी अधिकार प्रदान किया गया है?
Answer: B [पेरू]
Notes: पेरू ने अमेज़न की डंक रहित मधुमक्खियों को जीवित प्राणी मानते हुए कानूनी अधिकार प्रदान किए हैं, जो एक ऐतिहासिक फैसला है।
5.
डिजिटल बैंकिंग सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए हाल ही में किस निजी क्षेत्र के बैंक ने 'सेफ्टी सेंटर' (Safety Center) लॉन्च किया है?
Answer: C [एक्सिस बैंक]
Notes: एक्सिस बैंक ने डिजिटल फ्रॉड रोकने और ग्राहकों को जागरूक करने के लिए 'सेफ्टी सेंटर' नामक पहल शुरू की है।
6.
भारत की पहली हाइड्रोजन ट्रेन का ट्रायल 26 जनवरी 2026 से किस रूट पर शुरू करने की घोषणा की गई है?
Answer: B [जींद – सोनीपत]
Notes: भारत की पहली हाइड्रोजन ट्रेन का ट्रायल 26 जनवरी 2026 को हरियाणा के जींद-सोनीपत रूट पर शुरू किया जाएगा।
7.
NHAI ने हाल ही में किस राज्य में 'NH-544G' एक्सप्रेसवे के निर्माण के दौरान दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हैं?
Answer: C [आंध्र प्रदेश]
Notes: NHAI ने आंध्र प्रदेश में NH-544G पर 24 घंटे में 28.95 किमी सड़क बनाकर दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित किए हैं।
8.
अदानी समूह ने हाल ही में किस पड़ोसी देश में 570 मेगावाट की 'वांगछू जल विद्युत परियोजना' (Wangchhu Hydro Electricity Project) शुरू की है?
Answer: D [भूटान]
Notes: अदानी समूह ने भूटान में वांगछू नदी पर 570 मेगावाट का हाइड्रो प्रोजेक्ट शुरू किया है, जो BOOT मॉडल पर आधारित है।
9.
भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने अपने 79वें स्थापना दिवस पर महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कौन सी नई योजना शुरू की है?
Answer: C [SHINE]
Notes: BIS ने महिलाओं को मानकों के प्रति जागरूक करने के लिए 'SHINE' पहल शुरू की है, जिसमें NGOs के साथ मिलकर ट्रेनिंग दी जाएगी।
10.
हाल ही में चर्चा में रहा 'म्पेम्बा प्रभाव' (Mpemba Effect) मुख्य रूप से विज्ञान की किस विचित्र घटना से संबंधित है?
Answer: B [गर्म पानी का ठंडे पानी की तुलना में तेजी से जमना]
Notes: म्पेम्बा प्रभाव वह घटना है जिसमें गर्म पानी ठंडे पानी से जल्दी जमता है। इसे हाल ही में JNCASR ने सुपरकंप्यूटर से साबित किया है।