📅 Thu 15 Jan, 2026 -
🔔 Get Latest Current Affairs, GK, General Science
15 Jan, 2026 Current Affairs
1.
भारत का पहला 'Semiconductor Innovation Museum' कहाँ स्थापित किया जाएगा?
Answer: B [हैदराबाद]
Notes: हैदराबाद में भारत का पहला 'सेमीकंडक्टर नवाचार संग्रहालय' स्थापित होगा। यह शहर 2026 महिला हॉकी विश्व कप क्वालिफायर की मेजबानी करेगा और यूनेस्को की 'क्रिएटिव सिटी ऑफ गैस्ट्रोनॉमी' में शामिल है।
2.
किस देश ने हाल ही में 'आयरन बीम (Iron Beam)' नामक मिसाइल रोधी लेजर प्रणाली का सफल परीक्षण किया है?
Answer: C [इज़राइल]
Notes: इज़राइल ने लेजर मिसाइल डिफेंस सिस्टम 'आयरन बीम' का सफल परीक्षण किया है। वह एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) का 69वां सदस्य भी बना है और उसने 'ओफेक्ट-19' जासूसी उपग्रह लॉन्च किया है।
3.
'मकर विलकु' उत्सव, जो हाल ही में चर्चा में रहा, किस प्रसिद्ध मंदिर में मनाया जाता है?
Answer: B [सबरीमाला मंदिर]
Notes: 'मकर विलकु' उत्सव केरल के सबरीमाला मंदिर में मनाया जाता है। केरल रबर और काली मिर्च उत्पादन में अग्रणी है और भारत का पहला पूर्ण डिजिटल साक्षर राज्य है।
4.
भारत की पहली 'सौर ऊर्जा संचालित एटीएम वैन' किस बैंक ने शुरू की है?
Answer: C [त्रिपुरा ग्रामीण बैंक]
Notes: त्रिपुरा ग्रामीण बैंक ने भारत की पहली सौर ऊर्जा संचालित एटीएम वैन लॉन्च की है। उधर, एसबीआई का मार्केट कैप 100 अरब डॉलर के पार हो गया है और उसे सर्वश्रेष्ठ उपभोक्ता बैंक चुना गया है।
5.
राजस्थान की उस पहली ग्राम पंचायत का नाम क्या है जिसे हाल ही में 'पूर्णतः जैविक ग्राम पंचायत' घोषित किया गया है?
Answer: C [बामनवास कांकर पंचायत]
Notes: बामनवास कांकर पंचायत राजस्थान की पहली पूर्णतः जैविक ग्राम पंचायत बनी है। साथ ही, सिलीसेढ़ झील भारत की 96वीं रामसर साइट घोषित की गई है और 'एजुकेट गर्ल्स' एनजीओ को रमन मैग्सेसे पुरस्कार मिला है।
6.
'हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2026' में भारत की रैंकिंग क्या है और इसमें शीर्ष पर कौन सा देश है?
Answer: B [भारत- 80वाँ, शीर्ष- सिंगापुर]
Notes: हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2026 में सिंगापुर शीर्ष पर है, जबकि भारत की रैंकिंग सुधरकर 80वीं हो गई है। सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट को भी विश्व का सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट चुना गया है।
7.
वर्ष 2025 के आंकड़ों के अनुसार, भारत में सबसे अधिक 'अंगदान (Organ Donation)' दर्ज करने वाला राज्य कौन सा रहा?
Answer: C [तमिलनाडु]
Notes: 2025 में अंगदान के मामले में तमिलनाडु (267) पहले, तेलंगाना (205) दूसरे और कर्नाटक (198) तीसरे स्थान पर रहा है। यह आंकड़े राज्यों में स्वास्थ्य जागरूकता के स्तर को दर्शाते हैं।
8.
2025 का 'इंटरनेशनल बुकर प्राइज' जीतने वाली भानु मुश्ताक और दीपा भास्ती का संबंध किस भारतीय राज्य से है?
Answer: B [कर्नाटक]
Notes: कर्नाटक की भानु मुश्ताक और दीपा भास्ती ने 'हार्ट लैंप: सिलेक्टेड स्टोरीज' के लिए 2025 का इंटरनेशनल बुकर प्राइज जीता है। कर्नाटक कॉफी और मक्का उत्पादन में भी शीर्ष पर है।
9.
हाल ही में कर्नाटक सरकार द्वारा शुरू की गई 'अक्का पाड़े' योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?
Answer: B [महिलाओं और नाबालिग लड़कियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना]
Notes: 'अक्का पाड़े' योजना कर्नाटक में महिलाओं और नाबालिग लड़कियों की सुरक्षा के लिए शुरू की गई है। इसके अलावा कर्नाटक ने 'मेंस्ट्रुअल लीव' लागू की है और हुक्का बार पर प्रतिबंध लगाया है।