📅 Thu 15 Jan, 2026 -
🔔 Get Latest Current Affairs, GK, General Science
13 Jan, 2026 Current Affairs
1. हाल ही में निधन हुए 'दविंदर सिंह गर्चा' किस खेल से जुड़े एक प्रसिद्ध भारतीय खिलाड़ी थे?
(A) क्रिकेट
(B) हॉकी
(C) फुटबॉल
(D) कुश्ती
Answer: B [हॉकी]
Notes: 1980 ओलंपिक स्वर्ण विजेता हॉकी टीम के सदस्य दविंदर सिंह गर्चा का निधन हो गया। वे भारतीय हॉकी के गौरवशाली इतिहास का हिस्सा थे।
2. 'एमईआईटीवाई (MeitY)' द्वारा किस आईआईटी संस्थान में 'परम शक्ति' सुपरकंप्यूटिंग सुविधा का शुभारंभ किया गया है?
(A) आईआईटी दिल्ली
(B) आईआईटी बॉम्बे
(C) आईआईटी मद्रास
(D) आईआईटी कानपुर
Answer: C [आईआईटी मद्रास]
Notes: आईआईटी मद्रास में 'परम शक्ति' सुपरकंप्यूटर लॉन्च हुआ। यह सुविधा भारत की हाई-परफॉरमेंस कंप्यूटिंग और शोध क्षमता को बढ़ाएगी।
3. भारतीय सेना की किस महिला अधिकारी को 'संयुक्त राष्ट्र महासचिव पुरस्कार 2025' से सम्मानित किया गया है?
(A) पुनीता अरोड़ा
(B) स्वाति शांता कुमार
(C) मिताली मधुमिता
(D) भावना कंठ
Answer: B [स्वाति शांता कुमार]
Notes: स्वाति शांता कुमार को 'संयुक्त राष्ट्र महासचिव पुरस्कार 2025' मिला है। यह सम्मान उन्हें शांति अभियानों में लैंगिक समावेशी प्रयासों के लिए दिया गया।
4. हाल ही में केरल के किस वन्यजीव अभयारण्य का नाम बदलकर उसे 'तितलियों' को समर्पित किया गया है?
(A) चिनार वन्यजीव अभयारण्य
(B) अरलम वन्यजीव अभयारण्य
(C) पेरियार वन्यजीव अभयारण्य
(D) वायनाड वन्यजीव अभयारण्य
Answer: B [अरलम वन्यजीव अभयारण्य]
Notes: केरल सरकार ने 'अरलम वन्यजीव अभयारण्य' का नाम बदलकर 'अरलम तितली अभयारण्य' किया है। यह तितली संरक्षण की एक अनूठी पहल है।
5. कृषि निर्यात को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 'एपीडा (APEDA)' ने अपना नया क्षेत्रीय कार्यालय किस शहर में खोला है?
(A) रांची
(B) रायपुर
(C) भोपाल
(D) लखनऊ
Answer: B [रायपुर]
Notes: एपीडा ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में कार्यालय खोला है। इसका उद्देश्य 'धान का कटोरा' से कृषि निर्यात को वैश्विक बाजार तक पहुँचाना है।
6. हाल ही में किस अंतरराष्ट्रीय कूटनीतिक बैठक में भारत पहली बार शामिल हुआ, जिसमें फ्रांस, जर्मनी और पोलैंड सदस्य हैं?
(A) नॉर्डिक त्रिकोण
(B) वेमर ट्रायंगल (Weimar Triangle)
(C) बाल्टिक ग्रुप
(D) यूरोपीय सुरक्षा परिषद
Answer: B [वेमर ट्रायंगल (Weimar Triangle)]
Notes: भारत पहली बार फ्रांस, जर्मनी और पोलैंड के 'वेमर ट्रायंगल' समूह की बैठक में शामिल हुआ। यह समूह यूरोपीय सुरक्षा पर केंद्रित है।
7. भारतीय सेना द्वारा 'रसद प्रबंधन' को आधुनिक बनाने के लिए लॉन्च किए गए डिजिटल प्लेटफॉर्म का नाम क्या है?
(A) लॉजीनेट (LogiNet)
(B) डिपो इंटीग्रेशन मैनेजमेंट एडिशन (DIME)
(C) आर्मी लॉजिस्टिक्स क्लाउड
(D) ई-सप्लाई चेन
Answer: B [डिपो इंटीग्रेशन मैनेजमेंट एडिशन (DIME)]
Notes: सेना ने रसद प्रबंधन हेतु 'DIME' लॉन्च किया है। यह सिस्टम कागजी काम 70% घटाएगा और सप्लाई की रीयल-टाइम ट्रैकिंग देगा।
8. हिमाचल प्रदेश की 'हाटी जनजाति (Hatti tribe)' द्वारा मनाया जाने वाला सबसे बड़ा वार्षिक उत्सव कौन सा है?
(A) बोडा त्योहार
(B) लोसर महोत्सव
(C) फुलाइच उत्सव
(D) मिंजर मेला
Answer: A [बोडा त्योहार]
Notes: हाटी जनजाति ने सिरमौर में 'बोडा त्योहार' मनाया। यह समुदाय गिरी और टोंस नदी घाटियों में रहता है और इनका नाम 'हाट' से पड़ा है।
9. फ्लेमिंगो महोत्सव के लिए प्रसिद्ध 'नेलापट्टू पक्षी अभयारण्य' भारत के किस राज्य में स्थित है?
(A) तमिलनाडु
(B) केरल
(C) आंध्र प्रदेश
(D) कर्नाटक
Answer: C [आंध्र प्रदेश]
Notes: नेलापट्टू अभयारण्य आंध्र प्रदेश में पुलीकट झील के पास है। यह स्पॉट-बिल्ड पेलिकन का प्रमुख प्रजनन स्थल है।
10. हाल ही में समाचारों में रहे 'कैरोफाइट्स (Charophytes)' के संबंध में कौन सा कथन सही है?
(A) यह मकड़ी की एक नई प्रजाति है।
(B) यह स्थलीय पौधों के सबसे करीबी जीवित रिश्तेदार माने जाने वाले हरे शैवाल हैं।
(C) यह एक उच्च क्षमता वाला कंप्यूटर वायरस है।
(D) यह मंगल ग्रह पर खोजा गया एक खनिज है।
Answer: B [यह स्थलीय पौधों के सबसे करीबी जीवित रिश्तेदार माने जाने वाले हरे शैवाल हैं।]
Notes: जर्मनी में कैरोफाइट्स की संख्या बढ़ी है। ये मीठे पानी के हरे शैवाल हैं जिन्हें स्थलीय पौधों का पूर्वज माना जाता है।