📅 Thu 15 Jan, 2026 -
🔔 Get Latest Current Affairs, GK, General Science
11 Jan, 2026 Current Affairs
1. भारत की पहली 'डीप टेक स्टार्टअप पॉलिसी' (Deep Tech Startup Policy) किस राज्य द्वारा लॉन्च की गई है?
(A) कर्नाटक
(B) तेलंगाना
(C) तमिलनाडु
(D) केरल
Answer: C [तमिलनाडु]
Notes: तमिलनाडु ने भारत की पहली 'डीप टेक स्टार्टअप पॉलिसी' लॉन्च की है। यह राज्य लौंग उत्पादन में भी शीर्ष पर है। मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन हैं। 'भारत का पहला' होने के कारण यह प्रश्न परीक्षा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
2. हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2025 में महिलाओं के लिए भारत का सबसे अच्छा शहर (Top City for Women) कौन सा बना है?
(A) चेन्नई
(B) बेंगलुरु
(C) हैदराबाद
(D) पुणे
Answer: B [बेंगलुरु]
Notes: 'Top Cities for Women in India' रिपोर्ट में बेंगलुरु पहले और चेन्नई दूसरे स्थान पर है। यह इंडेक्स महिला सुरक्षा और अनुकूलता पर आधारित है।
3. वन्यजीवों के आदान-प्रदान (Wildlife Exchange) के लिए हाल ही में मध्य प्रदेश ने किस राज्य के साथ समझौता किया है?
(A) कर्नाटक
(B) असम
(C) ओडिशा
(D) पश्चिम बंगाल
Answer: B [असम]
Notes: मध्य प्रदेश और असम ने जैव विविधता बढ़ाने के लिए वन्यजीव विनिमय समझौता किया है। असम का काजीरंगा (एक सींग वाला गैंडा) और एमपी का 'टाइगर स्टेट' का दर्जा याद रखें।
4. कैंसर का शुरुआती चरण में पता लगाने के लिए किस राज्य के मुख्यमंत्री ने 'आशा वैन' (Asha Van) मोबाइल यूनिट लॉन्च की है?
(A) राजस्थान
(B) गुजरात
(C) मध्य प्रदेश
(D) महाराष्ट्र
Answer: B [गुजरात]
Notes: गुजरात सरकार ने कैंसर की शुरुआती जांच के लिए 'आशा वैन' मोबाइल यूनिट लॉन्च की। यह ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाएगी। गुजरात से जुड़े अन्य फैक्ट्स: गिर नेशनल पार्क और जीआई टैग प्राप्त 'कच्छी खरेक' (खजूर)।
5. सार्वजनिक निवेश बोर्ड (PIB) ने हाल ही में किस राज्य में 'कमला हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट' को मंजूरी दी है?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) सिक्किम
(D) उत्तराखंड
Answer: B [अरुणाचल प्रदेश]
Notes: पीआईबी ने अरुणाचल प्रदेश में कमला हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट को मंजूरी दी। अरुणाचल की 'आदिकेकिर अदरक' को जीआई टैग मिला है और यहां 'ईगल नेस्ट बर्ड फेस्टिवल' भी मनाया जाता है। ऊर्जा परियोजनाएं परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण हैं।
6. जनवरी 2026 से किस देश ने यूरोपीय संघ (EU) परिषद की चक्रीय अध्यक्षता (Rotating Presidency) ग्रहण की है?
(A) हंगरी
(B) साइप्रस
(C) फ्रांस
(D) जर्मनी
Answer: B [साइप्रस]
Notes: साइप्रस ने जनवरी-जून 2026 के लिए यूरोपीय संघ परिषद की चक्रीय अध्यक्षता संभाली है। साइप्रस की राजधानी निकोसिया और मुद्रा यूरो है। हाल ही में पीएम मोदी ने वहां की फर्स्ट लेडी को आंध्र प्रदेश का चांदी का पर्स गिफ्ट किया था।
7. हाल ही में जस्टिस मनोज कुमार गुप्ता को किस उच्च न्यायालय (High Court) का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है?
(A) केरल हाई कोर्ट
(B) मेघालय हाई कोर्ट
(C) उत्तराखंड हाई कोर्ट
(D) पटना हाई कोर्ट
Answer: C [उत्तराखंड हाई कोर्ट]
Notes: जस्टिस मनोज कुमार गुप्ता उत्तराखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बने। अन्य नियुक्तियां: जस्टिस सोमेन सेन (केरल), जस्टिस संगम कुमार साहू (पटना), और जस्टिस रेवती मोहिते डेरे (मेघालय)। राज्यपाल और सीएम भी रिवाइज करें।