📅 Thu 15 Jan, 2026 -
🔔 Get Latest Current Affairs, GK, General Science
12 Jan, 2026 Current Affairs
1. चीन, रूस और ईरान का संयुक्त नौसैनिक अभ्यास 'विल फॉर पीस 2026' (Will for Peace 2026) कहाँ शुरू हुआ है?
(A) हिंद महासागर
(B) दक्षिण चीन सागर
(C) दक्षिण अफ्रीका
(D) ओमान की खाड़ी
Answer: C [दक्षिण अफ्रीका]
Notes: चीन, रूस और ईरान का संयुक्त नौसैनिक अभ्यास 'विल फॉर पीस 2026' दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया जा रहा है।
2. हाल ही में खोजी गई मेंढक की प्रजाति 'लेप्टोब्रचियम सोमानी' (Leptobrachium somani) का नाम किस पेशे से जुड़े व्यक्ति के सम्मान में रखा गया है?
(A) वन अधिकारी
(B) पर्यावरण पत्रकार
(C) राजनेता
(D) इतिहासकार
Answer: B [पर्यावरण पत्रकार]
Notes: मेंढक की नई प्रजाति 'लेप्टोब्रचियम सोमानी' का नाम पर्यावरण पत्रकार ई. सोमनाथ के सम्मान में रखा गया है, जिसे अरुणाचल में खोजा गया।
3. कपड़ा मंत्रालय द्वारा शुरू की गई 'डिस्ट्रिक्ट-लेड टेक्सटाइल्स ट्रांसफॉर्मेशन' पहल के तहत कितने जिलों को 'ग्लोबल एक्सपोर्ट चैंपियंस' के रूप में विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है?
(A) 50 जिलों को
(B) 75 जिलों को
(C) 100 जिलों को
(D) 150 जिलों को
Answer: C [100 जिलों को]
Notes: कपड़ा मंत्रालय ने 'डिस्ट्रिक्ट-लेड टेक्सटाइल्स ट्रांसफॉर्मेशन' के तहत 100 जिलों को 'ग्लोबल एक्सपोर्ट चैंपियंस' बनाने का लक्ष्य रखा है।
4. भारत और जर्मनी के बीच द्विपक्षीय वार्ता 2026 में कहाँ आयोजित की गई, जिसमें जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने भाग लिया?
(A) नई दिल्ली
(B) बेंगलुरु
(C) अहमदाबाद
(D) मुंबई
Answer: C [अहमदाबाद]
Notes: जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज और पीएम मोदी के बीच द्विपक्षीय वार्ता नई दिल्ली के बजाय अहमदाबाद (गुजरात) में आयोजित की गई।
5. आतंकवादी घटनाओं की जांच को बेहतर बनाने के लिए 'राष्ट्रीय IED डेटा प्रबंधन प्रणाली' (NIDMS) का विकास किस संगठन द्वारा किया गया है?
(A) राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA)
(B) रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO)
(C) राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG)
(D) केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI)
Answer: C [राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG)]
Notes: NIDMS को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) ने विकसित किया है, जो IED धमाकों की जांच और डेटा प्रबंधन के लिए एक सेंट्रलाइज्ड सिस्टम है।
6. प्रसार भारती ने हाल ही में डिजिटल क्रिएटर्स को राष्ट्रीय टेलीविजन पर अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए कौन सा नया प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है?
(A) Digital India Hub
(B) Creator's Corner
(C) Bharat Creators
(D) DD Creative Zone
Answer: B [Creator's Corner]
Notes: प्रसार भारती ने डीडी न्यूज पर 'Creator’s Corner' लॉन्च किया है, जो डिजिटल क्रिएटर्स को नेशनल टीवी पर अपना कंटेंट दिखाने का मंच देगा।
7. हाल ही में 'केई पन्योर' जिले को भारत का पहला 'बायो-हैप्पी' (Bio-Happy) जिला बनाने की पहल शुरू हुई है, यह किस राज्य में स्थित है?
(A) सिक्किम
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) मेघालय
(D) केरल
Answer: B [अरुणाचल प्रदेश]
Notes: अरुणाचल प्रदेश का 'केई पन्योर' जिला भारत का पहला 'बायो-हैप्पी' जिला बनेगा, जो विकास और जैव विविधता में संतुलन बनाएगा।
8. 'मिशन सुदर्शन चक्र', जिसे हाल ही में खबरों में देखा गया, भारत द्वारा किस प्रकार के खतरे से निपटने के लिए शुरू किया गया है?
(A) समुद्री डकैती
(B) हवाई खतरे (Aerial Threats)
(C) साइबर हमले
(D) नक्सलवाद
Answer: B [हवाई खतरे (Aerial Threats)]
Notes: मिशन सुदर्शन चक्र का उद्देश्य हवाई खतरों और दुश्मन के ड्रोन हमलों (Aerial Threats) को बेअसर कर भारतीय वायु क्षेत्र को सुरक्षित करना है।
9. नई दिल्ली में आयोजित होने वाले 'विश्व पुस्तक मेला 2026' (53वें संस्करण) के लिए किस देश को 'गेस्ट ऑफ ऑनर' (Guest of Honour) चुना गया है?
(A) स्पेन
(B) फ्रांस
(C) कतर
(D) संयुक्त अरब अमीरात (UAE)
Answer: C [कतर]
Notes: 53वें विश्व पुस्तक मेले (नई दिल्ली) में 'कतर' गेस्ट ऑफ ऑनर है, जबकि 'स्पेन' को फोकस कंट्री चुना गया है।
10. मध्य प्रदेश के रातापानी टाइगर रिजर्व का नाम बदलकर किस प्रसिद्ध व्यक्तित्व के नाम पर रखने की घोषणा की गई है?
(A) डॉ. भीमराव अंबेडकर
(B) डॉ. विष्णु श्रीधर वाकणकर
(C) अटल बिहारी वाजपेयी
(D) सुंदरलाल बहुगुणा
Answer: B [डॉ. विष्णु श्रीधर वाकणकर]
Notes: रातापानी टाइगर रिजर्व (MP) का नया नाम डॉ. विष्णु श्रीधर वाकणकर के नाम पर रखा जाएगा, जो भीमबेटका गुफाओं के खोजकर्ता थे।